मुजफ्फरपुर. तुर्की थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गयी है. पड़ोस के ही एक मटन दुकानदार ने उसके साथ यह हरकत की है. पीड़िता शहर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह पिछले सात वर्षों से तुर्की में अपनी दुकान चला रही है. पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने बताया है कि वह 24 जुलाई की सुबह 10 बजे अपनी दुकान पर थी. इसी बीच आरोपी उनके दुकान पर आया और घर के अंदर जाकर छेड़खानी की. आरोपी ने मुकदमा दर्ज कराने पर गंभीर परिणााम भुगतने की धमकी दी है. पीड़िता ने कुढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें