मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उर्वरकों की कालाबाजारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी. डीएम ने सभी प्रखंडों में फसल आच्छादन के अनुसार उर्वरकों का समानुपातिक वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित कर विशेष जांच अभियान चलाने तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को अधिक से अधिक उर्वरक नमूनों का संग्रहण कर जांच करने और गलत उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. जिले में पर्याप्त उर्वरक भंडार, किसानों को मिलेगा उचित मूल्य पर जिले में उर्वरक का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. जिलाधिकारी ने किसानों की जरूरत के अनुसार वांछित उर्वरक उचित मूल्य पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. किसानों को उर्वरक स्थल और दुकान पर उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार से मिल सकती है. साथ ही, उर्वरक की बिक्री से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए जिला कृषि पदाधिकारी अथवा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. बैठक में विधायक विजेंद्र चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री रामनरेश पांडे सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें