फिडे ने किया गुरुकुल शतरंज अकादमी के कार्यों की सराहना

फिडे ने किया गुरुकुल शतरंज अकादमी के कार्यों की सराहना

By KUMAR GAURAV | July 1, 2025 7:15 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गुरुकुल शतरंज अकादमी के कार्यों को विश्व शतरंज संघ (फिडे) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से गुरुकुल के विगत 2 वर्षों के कार्यों का विस्तृत विवरण देते हुए सराहना की है. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि विश्व शतरंज संघ ने गुरुकुल के द्वारा ग्रामीण इलाकों में आयोजित किये गये प्रतियोगिता को सराहा. इसमें बिहार राज्य जूनियर बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता, बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता सहित कुल 27 और ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए 27 वर्कशॉप के बारें में बताया है. साथ ही 66 शतरंज सेट व 1200 टी शर्ट वितरण के जरिए हुए प्रचार प्रसार को भी सराहा है. संस्था के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि 01 जुलाई 2025 को जारी फिडे रेटिंग सूची में गुरुकुल शतरंज अकादमी के दो खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग की भी प्राप्ति हुई है. रोहन कुमार को 1548 और रेयान अनवर को 1541 रेटिंग की प्राप्ति हुई है. इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार, विपुल सुभाषी, शिवप्रिय भारद्वाज, अरविंद कुमार सिंह, विवेक रोहन शर्मा, सौरव आनंद, मनीष कुमार सहित गुरुकुल के सदस्यों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version