प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में चकना और सरैया नगर पंचायत वार्ड-तीन में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हो गये. पहली घटना में चकना गांव में रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ आवेदन में पीड़िता तलत खातून ने बताया है कि रास्ते के विवाद को लेकर उनके पड़ोसी मो. शाकिर, मो. जाबिर, मो. साजिर, मो. साबिर, मो. शकील, मो. सलीम, मो. नबील, मो. जमील, मो. मुमताज, मो. सुल्तान, मो. इम्तियाज, मो. नाजिम, शकीला खातून, अंजुम खातून और संजीदा खातून ने मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे.आरोपियों ने लाठी, डंडा और रॉड से हमला कर सिर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी हालत में सीएचसी लाया, जहां स्थिति गंभीर होने को लेकर चिकित्सक ने रेफर कर दिया. वहीं आरोपियों ने मां रेहाना खातून और भाई मो. आले के साथ मारपीट कर मां के कान से सोने की बाली छीन ली गयी. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. उधर, सरैया नगर पंचायत के वार्ड तीन निवासी सुमन साह की पत्नी मंजू देवी ने जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर पड़ोसी द्वारा मारपीट कर जख्मी करने के मामले में सोमवार को आवेदन दिया. बताया है कि मेरे पड़ोसी मेरी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य करा रहे थे. विरोध करने पर अमोद साह, रंगीला देवी, अनिता देवी, कंचन देवी आदि ने मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया.,मेरे चीखने चिल्लाने पर बचाने पहुंचे मेरे पति व बेटा को भी इनलोगों ने मारपीट करने लगे. चिल्लाने पर पहुंचे आसपास के लोगों के बीच बचाव से हम सभी की जान बची. जिसके बाद हम तीनों का इलाज सीएचसी सरैया में कराया गया. पीड़िता ने पुलिस से अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगायी है. वहीं मामले में सरैया पुलिस छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें