बच्ची के पिता ने जमादार पर जानबूझ कर हत्या करने का लगाया आरोप कटरा़ प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के यजुआर निवासी रूपेश कुमार झा ने थाना में आवेदन दिया है. मामले में उन्होंने यजुआर थाने की 112 नंबर पुलिस गाड़ी पर तैनात जमादार दिनेश कुमार पर ठोकर मारकर कर अपनी पुत्री किरण कुमारी का हत्या कर देने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि गुरुवार को किरण कुमारी अपनी सहेली महजबीन के साथ पढ़ाई करके घर जा रही थी. घर जाने के क्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय यजुआर के निकट नास्ता की दुकान से समोसा खरीदने के लिए गयी. उसी क्रम में यजुआर थाना के 112 नंबर पुलिस की गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से दुकान में घुस गयी, जिससे किरण कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं महजबीन बुरी तरह से घायल हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एसकेएमसीएच ले जाया गया. मृतक के पिता ने जमादार दिनेश कुमार पर जान बूझकर कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें