Muzaffarpur : पुलिस वाहन की ठोकर से बच्ची की मौत में जमादार पर प्राथमिकी

Muzaffarpur : पुलिस वाहन की ठोकर से बच्ची की मौत में जमादार पर प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | June 13, 2025 10:41 PM
an image

बच्ची के पिता ने जमादार पर जानबूझ कर हत्या करने का लगाया आरोप कटरा़ प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के यजुआर निवासी रूपेश कुमार झा ने थाना में आवेदन दिया है. मामले में उन्होंने यजुआर थाने की 112 नंबर पुलिस गाड़ी पर तैनात जमादार दिनेश कुमार पर ठोकर मारकर कर अपनी पुत्री किरण कुमारी का हत्या कर देने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि गुरुवार को किरण कुमारी अपनी सहेली महजबीन के साथ पढ़ाई करके घर जा रही थी. घर जाने के क्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय यजुआर के निकट नास्ता की दुकान से समोसा खरीदने के लिए गयी. उसी क्रम में यजुआर थाना के 112 नंबर पुलिस की गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से दुकान में घुस गयी, जिससे किरण कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं महजबीन बुरी तरह से घायल हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एसकेएमसीएच ले जाया गया. मृतक के पिता ने जमादार दिनेश कुमार पर जान बूझकर कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version