Muzaffarpur : पुलिस टीम पर हमला मामले में 13 लोगों पर प्राथमिकी

Muzaffarpur : पुलिस टीम पर हमला मामले में 13 लोगों पर प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | July 28, 2025 9:44 PM
an image

गिरफ्तार आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर दर्ज की प्राथमिकी व कार्रवाई में जुटी प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के बलथी रसुलपुर में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 13 हमलावरों को नामजद किया गया है. सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इनमें केशव कुमार, आदित्य कुमार, रूबी देवी, आंचल कुमारी, सुप्रिया कुमारी और बच्ची देवी शामिल हैं. वहीं सात नामजद फरार हैं, जिनमें दिनेश ठाकुर, गिरधारी कुमार, अरविंद कुमार, रमेश ठाकुर, अमित कुमार, सुमित कुमार और चंचला कुमारी शामिल है. फरार नामजद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी मोबाइल नंबर पर मनीष कुमार की पत्नी सविता कुमारी ने शिकायत की कि विवादित जमीन पर दूसरा पक्ष जबरन मकान निर्माण करा रहे हैं, जबकि एसडीओ पूर्वी के न्यायालय में मामला लंबित है. वहां पहुंचकर शिकायतकर्ता से पूछताछ की गयी. घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरे पक्ष से पूछताछ करने पर सभी आक्रोशित हो गये और गाली-गलौज करने लगे़ विरोध करने पर हाथापाई शुरू कर दी गयी़ विरोध करने पर ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला सिपाही कंचन कुमारी को पत्थर लगने से सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गयी. साथ ही कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये. किसी तरह पुलिस वाहन के पास आकर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर कार्रवाई की गयी. वहीं ग्रामीणों से हमलावरों के बारे मे पूछताछ की गयी तथा नाम चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version