युवक की मां के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में जुड़ी हत्या की धारा पहले अपहरण कर हत्या की आशंका का दिया गया था आवेदन प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के बंकुल में बूढ़ी गंडक नदी से बरामद शव मामले में पहले से दर्ज प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी गयी है. बताते चलें कि सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव निवासी महेंद्र भगत के पुत्र राकेश कुमार (25) का शव मीनापुर थाने के बंकुल में नदी से बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी थी. मृतक की मां ने सिवाइपट्टी थाने में जमीन विवाद में अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था. युवक की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मां रीता देवी ने पूर्व मे दिये आवेदन में पुलिस को बताया कि मेरा पट्टीदार नथुनी भगत समेत छह लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर बार-बार धमकी दी जाती थी. जान से मारने की भी कई बार चेतावनी दी गयी थी. सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि युवक की मां रीता देवी के आवेदन पर छह व्यक्ति पर जमीन विवाद में अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी प्राथमिकी मे हत्या की धारा जोड़ी गयी है. मामले में एक आरोपी सुखलाल भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि बीते मंगलवार को मीनापुर थाना क्षेत्र के बंकुल घाट के बूढ़ी गंडक नदी में युवक का शव मिला था.
संबंधित खबर
और खबरें