मुजफ्फरपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि उनकी दो पुत्री का गलत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. उन्होंने मनियारी थाना के छितरौली निवासी भोला कुमार उर्फ कार्तिक और उसके परिजनों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दारोगा अरविंद कुमार पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. महिला का कहना है कि उनकी एक पुत्री बालिग और दूसरी नाबालिग है. दोनों की तस्वीर को भोला ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर डाल दिया है. फोन कर धमकी दे रहा है कि उसकी नाजायज मांग पूरी करो नहीं तो दोनों का जीवन बर्बाद कर दूंगा. जब उसने उसके परिजनों को जानकारी दी तो वह मारपीट पर उतारू हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें