औराई. थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के विस्थापित व बागमती नदी के किनारे बसे चैनपुर गांव में रविवार की सुबह खाना पकाते समय आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सात घर जल गये. घटनास्थल के पास बागमती नदी होने के कारण लोगों ने आग पर काबू पा लिया़ अगलगी में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर समेत सभी सामान जल गये. पीड़ितों में रजिया देवी, मंजू देवी, रविन्द्र मांझी, कुमोद मांझी, इंदल मांझी, जगदीश मांझी, समुद्री देवी शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य मुरारी कुमार यादव व ग्राम कचहरी सचिव रजनी रंजन ने बताया कि सभी महादलित परिवार के मजदूर लोग है़ं घटना के बाद से भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें