Muzaffarpur : पहले गर्भपात कराया, फिर पीटकर घर से निकाला

Muzaffarpur : पहले गर्भपात कराया, फिर पीटकर घर से निकाला

By ABHAY KUMAR | August 3, 2025 10:09 PM
an image

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की सर्फुद्दीनपुर पंचायत के एक गांव में एक नवविवाहिता को गर्भपात कराने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गाली-गलौज करने, निर्वस्त्र कर पिटाई करने व घर से निकालने की थाने में शिकायत की गयी है़ पीड़िता ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार माह पूर्व हुई थी. दो माह की गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया गया. इसके बाद गाली-गलौज व विरोध करने पर मारपीट किया जाने लगा. मायके वालों से दो लाख रुपये दहेज के रूप में देने की मांग पति सहित परिवार के अन्य सदस्य कर रहे हैं. इंकार करने पर बेरहमी से पिटाई की गयी़ हत्या की नीयत से सभी मिलकर गला दबाने लगे, जिसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये, तब जान बची. वहीं रात आठ बजे घर से बाहर निकाल दिया. रोते-बिलखते देख पड़ोस की एक महिला ने रात भर अपने घर में शरण दी. घटना की सूचना मायके वालों को दी. इसके बाद थाने पहुंचकर पीड़िता ने पति, ननद, भैंसुर सहित चार लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट, गर्भपात कराने, घर से निकालने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version