छात्र से पहले आइ फोन बेचा फिर पिस्तौल दिखा छीना

छात्र से पहले आइ फोन बेचा फिर पिस्तौल दिखा छीना

By SUMIT KUMAR | August 1, 2025 9:34 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑनलाइन एप से सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने गए एमबीए के छात्र को मोबाइल खरीदना भारी पड़ गया. मोबाइल खरीदने के कुछ ही देर बाद बेचने वाले ने पिस्तौल की नोक पर वही मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया. यह वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है. पीड़ित छात्र सिकंदरपुर का रहने वाला है और एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार, छात्र ने ऑनलाइन एप पर एक सेकंड हैंड आई फ़ोन 27 हजार रुपये में फाइनल की थी. इसके बाद जीरोमाइल पर वह फोन खरीदने पहुंचा. पहले तो सौदा सामान्य तरीके से हुआ और छात्र ने ऑनलाइन पैसे देकर फोन ले लिया. लेकिन कुछ ही दूरी पर जाने के बाद आरोपी युवक ने पीछे से आकर छात्र को रोका और पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने छात्र के हाथ से फ़ोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. पीड़ित छात्र ने तत्काल इसकी सूचना अहियापुर थाना को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ऑनलाइन नंबर पर किए गए नंबर की भी जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version