संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑनलाइन एप से सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने गए एमबीए के छात्र को मोबाइल खरीदना भारी पड़ गया. मोबाइल खरीदने के कुछ ही देर बाद बेचने वाले ने पिस्तौल की नोक पर वही मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया. यह वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है. पीड़ित छात्र सिकंदरपुर का रहने वाला है और एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार, छात्र ने ऑनलाइन एप पर एक सेकंड हैंड आई फ़ोन 27 हजार रुपये में फाइनल की थी. इसके बाद जीरोमाइल पर वह फोन खरीदने पहुंचा. पहले तो सौदा सामान्य तरीके से हुआ और छात्र ने ऑनलाइन पैसे देकर फोन ले लिया. लेकिन कुछ ही दूरी पर जाने के बाद आरोपी युवक ने पीछे से आकर छात्र को रोका और पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने छात्र के हाथ से फ़ोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. पीड़ित छात्र ने तत्काल इसकी सूचना अहियापुर थाना को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ऑनलाइन नंबर पर किए गए नंबर की भी जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें