बुनियादी विद्यालय की पांच छात्राएं राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल

Five girl students of basic

By ANKIT | June 11, 2025 9:30 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय आय-सह- मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में जिले के मुरौल प्रखंड स्थित बुनियादी विद्यालय बखरी की पांच छात्राएं सफल हुई हैं. सुनीति को एनएमएमएसएस परीक्षा में मुरौल प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. सफल छात्राओं में सुनीति के अलावा श्वेता भारती, आरूषि कुमारी, तनीषा कुमारी और तन्नू प्रिया का नाम शामिल हैं. सफलता प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को बिशनपुर बखरी के पंचायत समिति सदस्य अवधेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख लक्की कुमारी व राकेश गुप्ता ने सम्मानित किया. एक कार्यक्रम में विधायक अशोक कुमार चौधरी, रघुवीर पटेल, मुरौल जदयू प्रखंड अध्यक्ष, साधुशरण कुशवाहा, सकरा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष, अवध बिहारी ठाकुर व सुरेश भगत ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर उपहार स्वरूप सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर पुरस्कृत किया. पिलखी गजपति की मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने भी सम्मानित कर छात्राओें का उत्साहवर्द्धन किया. विद्यालय के शिक्षक केशव कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी स्कूल के तीन छात्र व एक छात्रा सफल हुए थे. सफल छात्राओं को चार वर्षों तक प्रत्येक महीने छात्रवृति के रूप में एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी. शिक्षक राजकुमार सिंह का विशेष योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version