गर्मी बढ़ने से डायरिया व निर्जलीकरण से बीमार पड़ रहे लोग
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में डायरिया व निर्जलीकरण के केस काफी बढ़ गये हैं. पिछले सात दिनों में निजी क्लिनिकों और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. खासकर बच्चे डायरिया और निर्जलीकरण से अधिक पीड़ित हो रहे हैं. इस कारण ओआरएस के पैकेट व जिंक के सीरप की बिक्री में काफी तेजी है. करीब एक सप्ताह में शहर के होलसेल दवा दुकानों से पांच लाख ओआरएस के पैकेट और एक लाख जिंक के सीरप की बिक्री हुई है.
====================
पंकज कुमार,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है