टूट रहा बाढ़ पीड़ितों का सब्र, राहत नहीं मिलने से फूटने लगा आक्रोश

बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत नहीं मिलने पर केवटसा पंचायत के रमौली चौक पर आक्रोशितों ने शनिवार को एनएच 57 जाम कर हंगामा किया. पीड़ितों का आरोप था कि एक सप्ताह से पानी से चारों ओर से घिरे हुए हैं .प्रशासन की ओर से फूड पैकेट तो दूर, प्लास्टिक शीट भी नहीं दी गयी है.ढाई घंटे तक बाढ़ एनएच जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 9:21 AM
an image

मुजफ्फरपुर : बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत नहीं मिलने पर केवटसा पंचायत के रमौली चौक पर आक्रोशितों ने शनिवार को एनएच 57 जाम कर हंगामा किया. पीड़ितों का आरोप था कि एक सप्ताह से पानी से चारों ओर से घिरे हुए हैं .प्रशासन की ओर से फूड पैकेट तो दूर, प्लास्टिक शीट भी नहीं दी गयी है.ढाई घंटे तक बाढ़ एनएच जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मुखिया ने बताया कि लगातार दो दिन से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.अंचल प्रशासन ने अल्प मात्रा में प्लास्टिक शीट दी है. इससे सभी बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराना असंभव है. अंचल से कोई फूड पैकेट या राहत सामग्री पंचायत को उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जबकि पूरा पंचायत बाढ़ से डूबा हुआ है. सूचना पर बीडीओ विमल कुमार व बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार जाम स्थल पर पहुंच बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझा कर तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

गायघाट में सात पंचायत बाढ़ प्रभावित

गायघाट में बाढ़ का पानी 23 में से 15 पंचायत के गांवों में प्रवेश कर गया. डीएम ने सात पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित किया था. शनिवार की रात पागा मुशहरी पर बांध सह सड़क टूटने के बाद सुस्ता पंचायत के चारो तरफ बाढ़ का कहर है. इधर, आंशिक रूप से बेरूआ, मैठी व रामनगर पंचायत में भी बाढ़ से प्रभावित हो गया है. लोग एनएच पर शरण लेने को विवश हैं. प्रशासकीय स्तर पर बाढ़ पीड़ितों को कोई सहायता नहीं मिलने त्राहिमाम की स्थिति में हैं.

बाढ़ पीड़ितों ने पुतला फूंका, नारेबाजी की

औराई. प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कार्य नहीं चलाये जाने से हिलाबल्ली पंचायत के लोगों ने शनिवार को असमानपुर गांव में सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर जन जन पार्टी के नेता दीनबंधु क्रांतिकारी के समझाने पर आक्रोशित शांत हुए. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि गांव के 200 से अधिक घरों में पानी घुस गया है, लेकिन राहत कार्य नहीं चलाया जा रहा है.इधर,परियोजना बांध के अंदर लगभग एक दर्जन गांवों के अधिकांश लोग अपने घरों में कैद हैं. रीगा चीनी मील की ओर से मनुषमारा नदी का काला प्रदूषित पानी से धरहरवा, धनशयामपुर के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. शनिवार को अखिलेश यादव, इंसाफ मंच के नेता, जजपा नेता दीनबंधु क्रांतिकारी ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना.

स्लूइस गेट से रिसाव होने पर भड़के ग्रामीण

बंदरा. हरपुर गांव के सामने लगे स्लूइस गेट से पानी रिसाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने हरपुर बांध चौक के नजदीक मुख्य सड़क को जाम कर दिया. रिसाव को बंद कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कई बार कहने के बावजूद इसे बंद नही कराया गया.बढ़ते पानी के बहाव से गांव की तरफ पानी प्रवेश कर रहा था. इससे आक्रोशित हो ग्रामीण सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.दो घंटे के जाम के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ अलख निरंजन, सीओ रमेश कुमार ने स्लूइसगेट से हो रहे पानी के बहाव रोकने का काम शुरू कराया.उसके बाद पियर थानाध्यक्ष जिला पार्षद उपेंद्र पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के पहल पर जाम समाप्त हुआ.

डेढ़ सौ घरों में घुसा पानी, रास्ता बंद

बड़गांव पंचायत के वार्ड 5 के करीब डेढ़ सौ घरों में नदी का पानी घुस गया है. आथर से बखरी जाने वाली सड़क पर पानी आ जाने से रास्ता बंद हो गया है. बांध के भीतरी क्षेत्र में बंदरा, मुशहरी व बोचहां प्रखंड के करीब दो सौ से ज्यादा परिवार रहते है. यह क्षेत्र एक तरफ नदी व तीन तरफ पानी से घिरा हुआ है. बखरी से आथर जाने वाली रास्ता पानी के कारण बंद होने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी. उन्होंने समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला आपूर्ति सह प्रखंड वरीय पदाधिकारी मो महबूब आलम, बीडीओ अलख निरंजन, सीओ रमेश कुमार, जिला पार्षद उपेंद्र पासवान, उपप्रमुख दिनेश राय, जय प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version