Bihar Weather: उत्तर बिहार में कोहरे और ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कितना गिरेगा पारा
Bihar Weather: बिहार में आखिरकार ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जानिए इस दौरान उत्तर बिहार का मौसम कैसा रहेगा...
By Anand Shekhar | November 26, 2024 8:29 PM
Bihar Weather: नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी, जिससे ठंड और कंपकंपी का एहसास होगा.
कितना गिरेगा तापमान?
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार मंगलवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा. आने वाले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का असर भी बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा.
सुबह-शाम ठंड का होगा अहसास
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में उत्तर बिहार में पछुआ हवा का असर रहेगा. इसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. इस दौरान सुबह-शाम कोहरा छाए रहने से कंपकंपाती ठंड का अहसास होगा, लेकिन दिन में धूप खिलेगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.