सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक कराया जायेगा मतदान प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड की अमैठा पंचायत में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से मतदान कर्मी सामग्री लेकर रवाना हो गये़ बुधवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा़ मामले में निर्वाची पदाधिकारी सहयोग समिति सह बीडीओ सरैया डॉ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि अमैठा पंचायत के कुल 2239 मतदाता बुधवार को पैक्स अध्यक्ष के छह उम्मीदवार तथा सामान्य पुरुष सदस्य पद के चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराया जायेगा. चुनाव में मतदाताओं की सहूलियत तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक 700 मतदाताओं के साथ एक बूथ बनाया गया है. वहीं पैक्स गोदाम अमैठा में दो बूथ 22 क और 22 ख तथा मध्य विद्यालय कुइयां में दो बूथ 23 क और 23 ख बनाया गया है. दोनों बूथों पर अलग अलग पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. साथ ही बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदान के बाद मतपेटी को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में लाकर मतपत्रों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जायेगा. मालूम हो कि प्रखंड की कुल 29 ग्राम पंचायतों में से 22 पंचायतों में पैक्स चुनाव हो चुका है. शेष सात पंचायत रामकृष्ण दुबियाही, नरगी जीवनाथ, चकइब्राहिम, गोपीनाथपुर दोकरा, अमैठा, सरैया का प्रस्ताव पूर्ण नहीं होने तथा गोरीगामाडीह पंचायत के पैक्स का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें