मुजफ्फरपुर में उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाई गई 895 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के आदम छपरा गांव में पानी टंकी के पास एक खेत में शराब उतारी जा रही थी, उसी समय पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक ऑल्टो कार, मालवाहक पिकअप और एक बाइक को जब्त कर लिया

By Anand Shekhar | June 17, 2024 8:34 PM
an image

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा गांव में पानी टंकी के समीप मक्के के खेत से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. रविवार की देर रात अनलोडिंग के समय ही पुलिस ने छापेमारी कर दी. मौके से एक मालवाहक पिकअप, एक ऑल्टो कार व एक बाइक पर लोड 895 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. पुलिस टीम ने रामपुर हरि मोथहा फकिराना निवासी शराब धंधेबाज मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य शराब माफिया फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

नगर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने बताया है कि एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अहियापुर थाने में तैनात दारोगा बिट्टू कुमार बीते 15 जून की रात गश्ती में थे. इस बीच आदम छपरा गांव में पानी टंकी के समीप खेत में शराब की खरीद- बिक्री की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी.

इसके बाद पुलिस टीम ने आदम छपरा गांव में की घेराबंदी की. इस दौरान देखा कि मकई की खेत में एक बाइक, कार व पिकअप खड़ी है. छह सात की संख्या में लोग खड़े हैं. शराब की पेटी वाहन पर लोड कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम जैसे ही नजदीक पहुंची कि गाड़ी की रौशनी को देखकर सभी शराब धंधेबाज खेत के रास्ते मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों वाहनों पर लोड 895 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है.

मामले में अहियापुर थाने में विशेष उत्पाद अधिनियम में आठ धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह पहले से ही रामपुर हरि थाना में 21 अगस्त 2023 शराब बरामदगी के केस में चार्जशीटेड है. वहीं, उसका साथी नंदू राय का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. फरार सभी धंधेबाजों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नगर थाने की पुलिस ने 40 लीटर चुलाई शराब किया बरामद

इधर, नगर थाने की पुलिस ने पुरानी गुदरी स्थित भवानी सिंह मार्ग में छापेमारी करके 40 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है. मौके से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान स्थानीय सूरज कुमार व सुभाष कुमार के रूप में किया गया है. दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version