मतदाता सूची पुनरीक्षण में आयी तेजी, 50 फीसदी वोटर से फॉर्म जमा

Forms submitted by 50% voters

By Prabhat Kumar | July 10, 2025 8:29 PM
an image

35 प्रतिशत फॉर्म अपलोड भी हो चुके हैं मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में पिछले तीन दिनों में तेजी आई है. अब तक जिले के कुल मतदाताओं में से लगभग 50 प्रतिशत गणना पत्रों का संग्रह कर लिया गया है, जबकि 35 प्रतिशत फॉर्म अपलोड भी हो चुके हैं. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं की शिकायत है कि उन्हे गणना पत्र नहीं मिल पाया है. नगर विधान सभा के सटे बोचहां विधान सभा में भी लोगों को अब तक गणना पत्र नहीं मिला है. बीएलओ के घर पर आने का लोग इंतजार कर रहे है. जिले में कुल 3,486,215 मतदाता हैं, जिनके लिए 3,481 बूथ बनाए गए हैं. इस बड़े अभियान में कुल 3,481 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कार्यरत हैं, जिनके सहयोग के लिए लगभग छह हजार अतिरिक्त कर्मी भी जुटे हुए हैं. विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जून से शुरू हुआ था. इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत फॉर्म के वितरण और संग्रहण का कार्य 26 जुलाई तक जारी रहेगा. अब तक करीब 15 लाख फॉर्म जमा हो चुके हैं, जो अभियान की प्रगति को दर्शाता है. प्रशासन का लक्ष्य है कि तय समय-सीमा के भीतर सभी मतदाताओं का डाटा सही तरीके से संग्रहित और अपलोड कर लिया जाए ताकि मतदाता सूची में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित की जा सके. मतदाता भी घर बैठे ही बहुत ही सरल एवं आसान तरीका से एन्यूमरेशन फॉर्म न केवल भर सकते हैं बल्कि आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए वेबसाइट voters.eci.gov.in पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का उपयोग कर सरल एवं आसान तरीका से एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन भरकर अपना दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं. राजनीतिक दलों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है. राजनीतिक दलों को अपने-अपने बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह किया गया है.जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार ने बताया कि मतदाता सूची का गहन परीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version