गल्ला कारोबारी से 15 लाख की लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

गल्ला कारोबारी से 15 लाख की लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

By PRASHANT KUMAR | June 9, 2025 8:45 PM
an image

गल्ला कारोबारी से 15 लाख की लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

: कांटी के गोसाई टोला के ननद- भौजाई ने की थी रेकी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते 21 मई को कांटी थाना क्षेत्र के गोला रोड में गल्ला कारोबारी के यहां लूट हुई थी. कारोबारी द्वारा 15 से 16 लाख रुपये लूटने की बात बतायी गयी थी. एसएसपी सुशील कुमार ने उनके अनुश्रण में डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करके पूरे मामले का खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल के बनरझुला गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अपराधी सिकंदर सहनी पूरी घटना का मास्टरमाइंड है. उसका ससुराल कांटी थाना के गोसाई टोला में है. उसने अपनी पत्नी रेखा कुमारी को घटना में रेकी करने के लिए मायके भेजा था. रेखा अपनी भौजाई प्रियंका कुमारी के साथ गल्ला कारोबारी के यहां जाकर कई बार रेकी थी. इसके बाद घटना के दिन सफेद रंग के अपाचे बाइक से सिकंदर सहनी, विकास कुमार व मिथिलेश कुमार पहुंचा था . वहीं, बांध पर रत्नेश कुमार व रमेश कुमार दूसरे बाइक पर लाइजनिंग कर रहा था.

अपराधियों ने कहा बैग में थे मात्र 5.22 लाख रुपये

लूट में इस्तेमाल सफेद रंग की अपाचे बाइक सिकंदर सहनी पूर्वी चंपारण के कामेश्वर राय से भाड़े पर लायी थी. इसके अलावा हथियार भी किसी आपराधिक गिरोह से किराये पर लाया था. पुलिस उस अपराधी को भी चिन्हित करने में जुट गयी है. सिकंदरपुर सहनी ने कांटी में लूट के बाद पूर्वी चंपारण के केसरिया व पकड़ी दयाल में भी दो बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version