सरैया थाने के पूर्व चौकीदार समेत चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

सरैया थाने के पूर्व चौकीदार समेत चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

By CHANDAN | April 26, 2025 8:00 PM
feature

: उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, देसी व विदेशी शराब बरामद संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो :: दीपक 21 उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाने के पूर्व चौकीदार अतरौलिया निवासी दीपू राय को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 17 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. थानेदार दीपक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा मुसहरी थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर वार्ड नंबर आठ से फूल कुमारी देवी, अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा वार्ड नंबर – 12 से रवि कुमार और काजीमोहम्मदपुर थाना के आमगोला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से रोहित कुमार को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गोबरसही ब्रह्मस्थान के समीप एक मकान के पीछे बाथरूम की दीवार तोड़कर रखा 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव स्थित लीची गाछी से 39 कार्टन विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया. हालांकि, दोनों मामले में शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानेदार दीपक कुमार सिंह का कहना है कि गोबरसही से जो शराब बरामद हुआ है, उसमें अब तक की जांच में मकान मालिक की संलिप्तता सामने नहीं आयी है. मकान मालिक पिछले ढाई माह से बाहर में है. उसके घर के पीछे बाथरूम की दीवार को तोड़कर शराब की खेप रखी गयी थी. धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं, अहियापुर से जो लीची बगान से शराब बरामद की गयी है. इसमें भी धंधेबाज शराब अनलोड करके भाग निकले थे. उनको भी चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version