मुजफ्फरपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर

Bihar News: मुजफ्फरपुर के संगम घाट पर सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बूढ़ी गंडक नदी में चार युवक डूब गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे SKMCH में भर्ती कराया गया है.

By Anshuman Parashar | February 5, 2025 5:11 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बुधवार को सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट पर विसर्जन के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में चार युवक डूब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

SDRF ने किया चारों का सफल रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे थे. करीब 10 छात्र मूर्ति के साथ पानी में उतरे, जिनमें से छह सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन चार लड़के तेज बहाव में फंसकर डूबने लगे. गनीमत रही कि मौके पर SDRF की टीम मौजूद थी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए चारों को पानी से बाहर निकाल लिया.

युवक की पहचान

हालांकि, डूबने वालों में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया घायल गया है. युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह शहर के एक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल, उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़े: पटना के नर्सिंग होम में डॉक्टर के ड्राइवर ने लगायी फांसी, जानिए वजह

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस और SDPO टाउन-2 विनता सिन्हा मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि सभी युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version