संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोला रोड इलाके में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार की रात गश्ती के दौरान मौके से चार शातिर चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा. ये चारों एक बाइक की चोरी कर रहे थे. गिरफ्तार चोरों की पहचान शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पूछताछ में चोरों ने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की है. पुलिस को इनके पास से चोरी की एक बाइक, मास्टर चाबी और अन्य औजार भी बरामद हुए हैं. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के आधार पर और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है. फिलहाल चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इनकी मदद से अन्य चोरियों का पर्दाफाश किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें