महिला से बड़े नोट का खुल्ला मांगने का झांसा देकर 20 हजार की ठगी

Fraud of 20 thousand rupees by deceiving

By CHANDAN | May 27, 2025 7:53 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही स्थित बैंक में बड़े नोट का खुल्ला कराने का झांसा देकर महिला सुमन कुमारी से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस बाबत शुभंकरपुर निवासी पीड़िता ने सदर थाने में शिकायत की है. सूचना के बाद पुलिस ने पताही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच कर सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. बताया जा रहा है कि इसमें दो संदिग्ध दिखे हैं. पुलिस उसकी पहचान में जुटी है. महिला ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है. उसने मंगलवार काे बैंक से 25 हजार रुपये निकासी की. बैंक में ही वह रुपये का मिलान कर रही थी. इस दौरान एक युवक आया. उसने गमछा से चेहरा काे ढंक रखा था. उसने कहा कि उसके पास पांच साै रुपये का नाेट है. उसने महिला से 100 व 200 रुपये का नाेट मांगा. इसके बाद बड़ी चालाकी से हेरफेर कर 20 हजार रुपये ठगी कर लिया. महिला काे कुछ देर बाद ठगी का अहसास हुआ. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version