वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखाकर मध्याह्न भोजन में की जा रही गड़बड़ी को रोकने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की जा रही है. अब बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी. दिन में तीन बार बच्चों की हाजिरी बनेगी. इसके लिए प्रत्येक स्कूल में टैब उपलब्ध कराया जाएगा. टैब से फोटो लेकर ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इससे विभाग नियमित उपस्थित रहने वाले बच्चों को भी चिह्नित करेेगा. विभिन्न योजनाओं का लाभ देने में उपस्थिति की अहम भूमिका होगी. ऑनलाइन हाजिरी बनाने का जिम्मा प्रत्येक वर्ग शिक्षक को दिया जाएगा. प्रत्येक शिक्षक 30-40 बच्चों की उपस्थिति टैब में दर्ज करेंगे. सुबह में प्रार्थना के समय, मध्याह्न भोजन के समय और छुट्टी से पूर्व हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है. ग्रीष्मावकाश के बाद इसे लागू करने की योजना है. बता दें कि अधिकारियाें के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में लगातार गड़बड़ी मिल रही है. रजिस्टर में अधिक बच्चों की उपस्थिति होती थी, जबकि भौतिक रूप से कम बच्चे उपस्थित रहते थे. नयी व्यवस्था लागू होने से यह फर्जीवाड़ा बंद हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें