वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर की बालूघाट शाखा में जारी चतुर्थ गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब गैंबिट गैंबलर्स ने जीत लिया. मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे के अधिकारी कृष्ण गोपाल व गुरुकुल की कोषाध्यक्ष कुमारी प्रियंका ने विजेताओं को ट्रॉफी – मेडल्स से सम्मानित किया. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि फाइनल मुकाबला तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग के विजेता चेस वॉरियर्स व गैंबिट गैंबलर्स के बीच हुआ. गैंबिट गैंबलर्स के कप्तान आदर्श राज ने चेस वॉरियर्स के रितेश कुमार को हराकर 2-1 से खिताब अपने नाम कर लिया. उक्त अवसर पर संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजु कुमारी, अविनाश मोनू, चंदन कर्ण, राजीव रंजन, किशन कुमार, संतोष कुमार, मानस चंद्र सेतु, दीपक प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. विजेता टीम में प्रथम स्थान – गैंबिट गैंबलर्स (कप्तान – आदर्श राज, अर्णव सिंह, रोहन कुमार, अर्पित आनंद). द्वितीय स्थान – चेस वॉरियर्स (कप्तान – रितेश कुमार, अरमान सोनी, आदर्श आर्या, वान्या कुमारी). तृतीय स्थान – रुक राइडर्स (कप्तान – रेयान अनवर, समायरा, आदित्य वर्धन सिंह, कार्तिक कुमार). इमर्जिंग प्लेयर्स अवॉर्ड: समायरा, वान्या श्रीवास्तव, सम्यक आनंद, दिव्यांशु राज, अंकित कुमार संगम सेतू रहे.
संबंधित खबर
और खबरें