Chhath Pooja: छठ पूजा के लिए बिहार की इन ट्रेनों में पाएं कंफर्म टिकट, जल्दी करें बुकिंग

Chhath Pooja: छठ महापर्व का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. इस त्योहार को लेकर कई राज्यों से बिहार के लिए यात्रा करने वाले लोग रेलवे स्टेशनों पर जुट रहे हैं. पर्व को लेकर भीड़ ज्यदा होने से ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किलहो गाय है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Anshuman Parashar | November 2, 2024 6:41 PM
feature

Chhath Pooja: छठ महापर्व का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. इस त्योहार को लेकर कई राज्यों से बिहार के लिए यात्रा करने वाले लोग रेलवे स्टेशनों पर जुट रहे हैं. पर्व को लेकर भीड़ ज्यदा होने से ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किलहो गाय है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

Chhath Pooja को लेकर लगभग 150 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश भर में छठ पर्व को लेकर लगभग 150 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है. इनमें से विशेष रूप से दिल्ली से हाजीपुर, बरौनी और दानापुर के लिए ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपनी टिकट बुक करें, ताकि उन्हें यात्रा में कोई कठिनाई न हो.

बिहार आने वाली ट्रेन की जानकारी

दिल्ली से हाजीपुर के लिए 3 नवंबर को विशेष ट्रेन सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी और हाजीपुर 4 नवंबर को सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में यह ट्रेन हाजीपुर से 11:40 बजे रवाना होगी। इसी तरह बरौनी और दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जिनमें विभिन्न श्रेणी के कोच होंगे.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य केंद्र(PHC) में डॉक्टर नहीं, गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे ने यात्रियों से किया आग्रह

रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपनी टिकट बुक करें, ताकि उन्हें यात्रा में कोई कठिनाई न हो.इस बार छठ महापर्व को लेकर रेलवे की यह विशेष ट्रेन सेवा यात्रियों को न केवल राहत प्रदान करेगी, बल्कि इसे एक यादगार यात्रा बनाने में भी मददगार साबित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version