लीची किसानों ने रखी मांग, कृषि मंत्री से करेंगे अनुरोध उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लीची किसानों को जीआइ टैग तो मिल चुका है, लेकिन लीची की फसल की सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं किये गये हैं, जिससे किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है. इस बार भी कई किसानों के लीची के बाग तेज गर्मी के कारण खराब हो गये. वहां अपेक्षाकृत फसलें नहीं हुईं. किसान चाहते हैं कि लीची के बागों का बीमा हो, जिससे फसल खराब भी हो जाये तो उन्हें लागत की चिंता नहीं करनी पड़े. इसको लेकर लीची उत्पादक संघ ने सरकार से मांग रखी है. लीची किसानों का कहना है कि लीची के बाग के बीमा के अलावा लीची और आम पर गलने वाले बैग पर भी सरकार सब्सिडी दे, जिससे किसानों को राहत मिल सके. इसके अलावा लीची को बाहर भेजने के लिये फ्लाइट में भी सब्सिडी मिलनी चाहिये. लीची किसान बबलू शाही ने बताया कि लीची की फसल पर हमलोग काफी मेहनत करते हैं. लागत भी अधिक आती है, लेकिन फसल खराब होने पर हमलोगों की पूंजी डूब जाती है. सरकार लीची की फसल की बीमा करे. लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि लीची की फसल की बीमा के लिए हमलोग कृषि मंत्री से मिलकर अपनी मांग रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें