सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04098 आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे चलेगी और अगले दिन 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04097 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से सुबह 3:45 बजे चलकर अगले दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी और वाराणसी होते हुए चलेगी.
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 22 अप्रैल से 17 मई तक हर मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04029 23 अप्रैल से 18 मई तक हर बुधवार और रविवार को सुबह 6:15 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन सुबह 3:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ट्रेन का मार्ग हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, जौनपुर और लखनऊ से होकर होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मुजफ्फरपुर- ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04302 योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के लिए 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर मंगलवार को दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04301 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार को दोपहर 3:00 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:20 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी और लखनऊ होते हुए चलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश