पुलिस ने खोजी कुत्ते के सहयोग से जांच की, लेकिन सुराग नहीं मिला प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव में गुरुवार की चोरों ने पैक्स अध्यक्ष विनोद राय सहित तीन लोगों के घर से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी विनोद राय ने कहा कि जब सुबह जगा तो घर खुला हुआ था और दरवाजा बंद था. चोर कैसे घर में घुसा वह संदेहास्पद है. विनोद राय ने कहा कि सुबोध कुमार के घर से लगभग साढे़ तीन लाख, विनोद राय के घर से दो लाख नगद व लगभग पांच लाख के गहने, अमरेश राय के लगभग तीन लाख के सामान चोर ले गये. सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. खोजबीन में पता चला कि घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पेटी फेंकी गयी है, जिसका ताला टूटा है और सामान गायब है़ पुलिस ने खोजी कुत्ते के सहयोग से जांच की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. अविलंब चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें