वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में हुई मालगाड़ी डिरेलमेंट की घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पीडब्लूआइ को निलंबित कर दिया गया है. घटना की गहन जांच के लिए 25 और 26 जून को सोनपुर रेलमंडल में 20 रेल कर्मियों से पूछताछ की जाएगी. जांच टीम में सीनियर डीओएम (डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर), सीनियर डीएसओ (डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर) और सीनियर डीईएन-3 (डिविजनल इंजीनियर-3) शामिल होंगे. ये अधिकारी बारी-बारी से सभी संबंधित रेल कर्मियों से पूछताछ करेंगे. पूछताछ की जद में पांच पीडब्लूआइ, पांच स्टेशन मास्टर, चालक, गार्ड, प्वाइंट्समैन सहित अन्य कई रेल कर्मी आएंगे. इन सभी से विस्तृत जानकारी लेने के बाद एक अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस जांच का उद्देश्य घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाना है.
संबंधित खबर
और खबरें