प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया प्रतिनिधि, गायघाट एनडीए का बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का संकल्प है. इसे पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हों. उसके समाधान के लिए सरकार तत्पर है. सरकार ने इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए योजना कार्यान्वयन समिति का गठन कर हर प्रखंड में अपने प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को मनोनीत किया है. सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर काम कर रही है या नहीं, आम जनता लाभान्वित हो रही है कि नहीं, यह देखना व पदाधिकारी से समीक्षा करना ही इस समिति का उद्येश्य है. उक्त बातें केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने शनिवार को गायघाट में कहीं. साथ ही प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया. बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयप्रकाश गामी को पाग व अंग वस्त्र भेंटकर मंत्री ने सम्मानित किया. वहीं शिवदाहा में सांसद कोष से निर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया. शिवदाहा में पंसस सत्येन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने मंत्री का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनता को सरकार के कामों से अवगत कराएं. उनकी समस्या को हल करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, विजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, कटरा बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संजागर सहनी, प्रशांत कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश गामी ने की़ मंच संचालन शशांक शेखर चौहान ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें