जिन विषयों में नामांकन कम, उनकी सीटें नहीं बढ़ेंगी

बीआरएबीयू में कॉलेजों में सीट निर्धारण के लिए बनी कमेटी की बैठक बेनतीजा रही. इसमें अंगीभूत कॉलेजों के लिए सीटों की रूपरेखा तय करने पर चर्चा हुई. हालांकि इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका.

By ANKIT | June 28, 2025 6:50 PM
an image

स्नातक नामांकन

कम नामांकन का नैक मूल्यांकन पर नकारात्मक असर

इसको देखकर कमेटी लेगी निर्णय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित करने के दौरान विवि इन बातों का ख्याल रखेगा. कमेटी की ओर से यह भी कहा गया कि अंगीभूत कॉलेजों में कई विषय ऐसे हैं जिनमें बड़ी संख्या में सीट रिक्त रह जाती है. ऐसे में वहां सीटें बढ़ाना उचित नहीं है. नैक मूल्यांकन के दौरान इसका नकारात्मक असर पड़ेगा. सभी अंगीभूत कॉलेजों में विषयवार निर्धारित सीटों की समीक्षा की गयी. वहीं पिछले कुछ वर्षों में वहां हुए नामांकन का भी पैटर्न देखा गया. सरकार से भी इसको लेकर मार्गदर्शन मांगा जायेगा.सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कमेटी ने निर्णय लिया है कि रविवार को फिर से बैठक होगी. लक्ष्य रखा है कि रविवार को हर हाल में सीटों पर निर्णय लिया जायेगा. कुलपति से इसपर सहमति ली जायेगी. वहीं इसके बाद स्नातक की मेधा सूची जारी की जायेगा. बैठक में रजिस्ट्रार प्रो समीर शर्मा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह, कुलानुशासक प्रो बीएस राय, पूर्व कॉलेज निरीक्षक कला प्रो प्रमोद, डॉ जितेशपति त्रिपाठी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

एनएसएस का सिलेबस तैयार :

स्नातक चौथे सेमेस्टर में एइसी-4 के तहत नये विषयों को बास्केट में जोड़ा जाना है. ऐसे में विवि की ओर से गठित कमेटी ने राष्ट्रीय सेवा योजना का सिलेबस तैयार कर लिया है. शनिवार को कमेटी के सदस्य डॉ सौरभ व डॉ अनुराधा पाठक ने इसे नामांकन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. निर्णय लिया गया कि जिन विषयों का सिलेबस तैयार हो गया है. उसकी पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. सोमवार से कॉलेजों में चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने की भी योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version