Bihar: हाजीपुर के बिजली कंपनी के इंजीनियर की हत्या, अपराधियों ने लूटपाट के बाद दिया घटना को अंजाम

Bihar: बिहार के मुज़फ्फरपुर में अपराधियों ने एक बिजली कंपनी के इंजीनियर की हत्या कर दी. मृतक के शारीर पर जख्म के कई निशान हैं.

By Paritosh Shahi | March 30, 2025 9:08 PM
an image

Bihar: मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की में बदमाशों ने निजी बिजली कंपनी के इंजीनियर की लूटपाट कर हत्या कर दिया. हत्या कर शव को तुर्की बीएड कॉलेज के सामने सड़क पर फेंक दिया. मृतक शिवम कुमार उर्फ सोनू (32) हाजीपुर नगर थाना के जढुआ का रहनेवाला था. रविवार की सुबह शव मिलने तुर्की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

क्यों गए थे ससुराल

पुलिस ने शिवम कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों के मुताबिक शिवम फारबिसगंज में एक निजी बिजली कंपनी में इंजीनियर के पद पर थे. शिवम का ससुराल कुढ़नी थाना के केरमाडीह में था. शिवम के ससुर का चार से पांच दिन पूर्व वार्षिक श्राद्धकर्म संपन्न हुआ था. इसमें शिवम की पत्नी भी गई हुई थी. शिवम पत्नी को लेने के लिए शनिवार की रात फारबिसगंज से दस बजे रात में एक बस से ससुराल के लिए चले थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट

पुलिस ने क्या बताया

शिवम कुमार शनिवार की रात तीन बजे बस से तुर्की स्थित एक लाइन होटल पर केरमा जाने के लिए उतरे. लाइन होटल पर चाय पीकर पैदल चल पड़े. इसी बीच आगे बढ़ने पर बदमाशों ने उन्हें घेरकर लूटपाट की. लूटपाट के क्रम में हत्या कर दिया. उनके शरीर पर कई जख्म होने की बात पुलिस को बताया गया.

पुलिस ने बताया कि शिवम के पास बैग, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान गायब मिला. इसे लेकर मृतक के भाई सत्यम ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की कारवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस गांव के लोग 300 वर्षों से नहीं खाते हैं नॉन-वेज, गलती करने पर ब्रह्म बाबा हो जाते हैं नाराज

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version