मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पताही मधुबनी गांव में गुरुवार की दोपहर संदिग्ध स्थिति में घूमते राजस्थान की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं व युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप था कि सभी महिलाएं व युवतियां संदिग्ध लग रही है. घर- घर घूम कर किसी से 50 तो किसी से 100 रुपये चंदा मांग रही थी. किसी के पास कोई भी मोबाइल फोन नहीं था. नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने भी हिरासत में ली गयी राजस्थान की महिला व युवतियों से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि उनके लोकल पते पर सत्यापन कराया जा रहा है. इसके बाद उनको पीआर बांड छोड़ दिया जाएगा. इधर, ग्रामीणों को आशंका है कि ये महिलाएं श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की भीड़ में शामिल होकर उनका चेन व पर्स उड़ा देती है. हालांकि, पूछताछ के दौरान इन बातों से महिला व युवतियों ने इनकार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें