: कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार : पॉक्सो एक्ट के केस में बेल टूटने के बाद कोर्ट से निकला था वारंट : पुलिस अभिरक्षा से भागने को लेकर अलग से दर्ज हुई प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाने से हथकड़ी सरका कर शौचालय के वेंटिलेटर तोड़कर नाबालिग से छेड़छाड़ (पॉक्सो एक्ट) का आरोपी युवक मो. सितारे फरार हो गया. घटना सोमवार अहले सुबह की है. आरोपी माड़ीपुर रामराजी रोड का रहने वाला है. वह सुबह शौच जाने का बहाना बनाकर पहले हाजत से बाहर निकला. फिर, सुरक्षा में तैनात सिपाही उसको शौचालय में ले गए. वहां हथकड़ी टाइट होने की बात कह सिपाही विवेक कुमार से लूज करने को कहा. इसके बाद शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर उसमें से फरार हो गया. घटना के बाद थाने पर हड़कंप मच गयी. ओडी पदाधिकारी सहदेव दास ने आनन- फानन में थानेदार जयप्रकाश सिंह को सूचना दिया. इसके बाद थाने की पुरी पुलिस टीम हरकत में आ गयी. उसके घर, रिश्तेदार समेत आसपास के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन, सोमवार देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर, फरार कैदी मो. सितारे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी हो कि, माड़ीपुर रामराजी रोड के रहने वाले मो. सितारे के खिलाफ 2023 में एक नाबालिग छात्रा ने थाने में पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पुलिस उसको गिरफ्तार करके जेल भेजी थी. बताया जाता है कि करीब आठ माह तक वह जेल में रहने वाले बाद जमानत पर बाहर आया. इसके बाद भी वह छात्रा को परेशान करना नहीं छोड़ा. उसके घर पर आये दिन रोड़ेबाजी करना. तरह- तरह से टॉर्चर करता था. छात्रा ने इसकी शिकायत न्यायालय से की थी. इसके अलावा आरोपी कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुआ तो उसका बेल रिजेक्ट करके गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट ने जारी किया. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसको कोर्ट में भी प्रस्तुत किया. लेकिन, कुछ वजहों से उसका रिमांड नहीं हो पाया और कैदी थाने वापस लौट आया. अगली सुबह वह शौच का बहाना बनाकर बाथरूम गया. वहां, हथकड़ी सड़का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया. बयान पॉक्सो एक्ट का आरोपी शौच जाने के बहाने हथकड़ी सड़का शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हुआ है. इस मामले में थानेदार से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को रेड की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. विश्वजीत दयाल, सिटी एसपी
संबंधित खबर
और खबरें