बिहार में शिक्षिका की शिकायत देना पड़ा भारी, प्रधानाध्यापिका पर स्कूल में ही जानलेवा हमला

Bihar Teacher: मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका पर जानलेवा हमला हुआ है. शिक्षिका की शिकायत करना उन्हें भारी पड़ गया। पीड़िता कैंसर से पीड़ित हैं और उन पर स्कूल में ही जातिगत अपशब्दों के साथ गला दबाकर मारने की कोशिश की गई.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 8:41 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार में मुजफ्फरपुर के गरहा थाना अंतर्गत लोहसरी स्थित राजकीय उच्च मध्य विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रियंका प्रियदर्शिनी पर शिक्षिका और उसके पति ने मिलकर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब प्रियंका ने एक शिक्षिका के खिलाफ विभागीय स्तर पर शिकायत की थी.

गला दबाने की कोशिश, कैंसर पीड़िता होने के बाद भी नहीं की रहम

शिकायत से नाराज शिक्षिका पल्लवी कुमारी ने यह बात अपने पति रंजीत सिंह उर्फ कुणाल को बताई. गुरुवार को रंजीत विद्यालय पहुंचा और प्रधानाध्यापिका के साथ पहले गाली-गलौज की, फिर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि रंजीत ने गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश की. प्रियंका पहले से ही कैंसर से जूझ रही हैं और उनका स्वास्थ्य बेहद नाजुक है.

पुलिस से भी की बदतमीजी, दोनों आरोपी फरार

घटना की सूचना पर जब स्थानीय लोग हरकत में आए तो गरहा थाना को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को भी आरोपियों ने अपशब्द कहे और टकराव की स्थिति पैदा कर दी. इसके बाद जब थाना प्रभारी खुद बल के साथ पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुके थे. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है.

जातिगत टिप्पणी से आहत, प्रधानाध्यापिका ने दर्ज कराई शिकायत

प्रियंका प्रियदर्शिनी मूल रूप से शहबाजपुर (अहियापुर थाना) की रहने वाली हैं और लोहसरी स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने टिप्पणी की – “इस बस्ती में तुम जैसे लोग हेडमास्टर कैसे बन सकते हैं?” इस बयान ने न सिर्फ उन्हें आहत किया, बल्कि सामाजिक समरसता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

Also Read: कोरोना के नए मामलों के बीच PM मोदी का पटना आना तय, 100 मीटर दायरे में हर किसी का होगा कोविड टेस्ट

दो प्राथमिकी दर्ज, पुलिस का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने एक प्राथमिकी मारपीट और धमकी को लेकर तथा दूसरी प्राथमिकी पुलिस से दुर्व्यवहार को लेकर दर्ज की है. गरहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version