डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

health department alert regarding chikungunya

By Premanshu Shekhar | May 11, 2025 9:56 PM
an image

एसकेएमसीएच में अलग वार्ड बनाने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया के संभावित प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. भारत सरकार की एडवाइजरी के आलोक में बिहार सरकार ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. अपर निदेशक-सह-राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. नरेन्द्र सिन्हा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी संस्थानाें में डेंगू व चिकनगुनिया की जांच हेतु एलीजा किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए. डेंगू आइजीएम एलीजा किट की मांग एनआइवी पुणे से विशेष परिस्थिति में की जा सकती है, जबकि एनएस वन किट की मांग मुख्य मलेरिया कार्यालय पटना से की जायेगी. सभी चिकित्सा संस्थानाें में डेंगू व चिकनगुनिया की एलीजा जांच नियमित रूप से हाे. मरीज की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर इसकी रिपाेर्टिंग आइएचआईपी-वीबीडी करेंगे. सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड या विशेष बेड चिह्नित किये जायेंगे. मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ब्लड प्लेटलेट्स उपलब्ध रहे. चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को डेंगू व चिकनगुनिया की पहचान, इलाज व रिपोर्टिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version