संवाददाता, मुजफ्फरपुर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बुधवार को विशेष एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अगली तिथि चार जून को निर्धारित की है. मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार में छह वर्ष पूर्व आयोजित राजनैतिक सभा में समय से 45 मिनट अधिक देरी तक चुनावी भाषण करने के मामले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी करायी गयी थी। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पिछली सुनवाई में विशेष अभियोजक पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी थी. इसमें कोर्ट को बताया गया था कि केस के जांच पदाधिकारी द्वारा डायरी और चार्जशीट में एसडीओ पूर्वी का आदेश की कापी और घटना का वीडियो रिकार्डिग साक्ष्य के रूप में जब्ती प्रदर्श में नहीं शामिल है. केस डायरी और चार्जशीट में भी इन दोनों का उल्लेख नहीं किया गया है. गौरतलब है कि मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में दस मई 2019 को राजनैतिक सभा का आयोजन हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें