छूटे योग्य मतदाताओं का नाम जुड़वाने में करे सहयोग

Help in adding the names of eligible

By KUMAR GAURAV | July 18, 2025 8:41 PM
an image

राजनीतिक दल के प्रतिनिधि से सक्रिय होकर मतदाताओं को करे प्रेरित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें सभी ने अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति और प्रगति के बारे में जानकारी दी. साथ ही उनसे आवश्यक फीडबैक व सुझाव लिये. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के छूटे हुए मतदाताओं की स्थिति से अवगत कराते हुए उसकी सूची भी उन्हें सौंपी गयी. तथा उनसे छूटे हुए मतदाताओं का फार्म भरवाने तथा जमा करने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया, ताकि कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे और शुद्ध व त्रुटिरहित मतदाता सूची का प्रकाशन हो. इसके लिए राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को भी सक्रिय करने को कहा गया ताकि वे मतदाताओं को फॉर्म भरने – जमा करने हेतु प्रेरित कर सकें. सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा बीएलओ सक्रिय और तत्पर है. इसलिए किसी से भी समन्वय / सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. फोटो दीपक 34

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version