दीपक 10 से 14
लू जैसे हालात, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur News
कुछ दिनों तक ऐसे ही झेलनी होगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं आयेगी. प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सलाह दी गयी है कि दिन के समय सीधी धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है. अस्पतालों को भी लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं.48 घंटे से 40 डिग्री के करीब तापमान
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत पिछले 47 घंटे से दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में 22 डिग्री का अंतर है. वहीं दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में भी भीषण गर्मी असर दिखा रही है. आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक पारा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है