Muzaffarpur Newsगर्म हवा के थपेड़ों ने झुलसाया, पारा 42 तक जायेगा

शहर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा. दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे वाली गर्म हवा चलने लगी.

By LALITANSOO | April 24, 2025 7:17 PM
feature

दीपक 10 से 14

लू जैसे हालात, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News

कुछ दिनों तक ऐसे ही झेलनी होगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं आयेगी. प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सलाह दी गयी है कि दिन के समय सीधी धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है. अस्पतालों को भी लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं.

48 घंटे से 40 डिग्री के करीब तापमान

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत पिछले 47 घंटे से दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में 22 डिग्री का अंतर है. वहीं दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में भी भीषण गर्मी असर दिखा रही है. आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक पारा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version