बिहार: डॉक्टर ने लिए 20 हजार रुपये और गायब हो गई सुनीता की किडनी, अब होगी घर की कुर्की

मुजफ्फरपुर में यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान सुनीता की किडनी निकाल ली गई थी. यह बात पीमसीएच में जांच के दौरान सामने आई थी. पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है.

By Anand Shekhar | March 11, 2024 6:49 AM
feature

मुजफ्फरपुर. करीब 19 महीने पहले जिले के बरियापुर इलाके में यूट्रस का ऑपरेशन कराने गयी सुनीता की दोनों किडनी गायब होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. कांड के मुख्य आरोपित डॉ आरके सिंह के घर की कुर्की की जाएगी. इसको लेकर जिला पुलिस की ओर से वैशाली के डीएम को पत्र भेजा गया है. किडनी कांड के बाद से सुनीता लगातार अस्पताल में इलाजरत है. वहीं, मुख्य आरोपित अब तक फरार है. 

किडनी निकालने वाला आरोपी वैशाली का है

आरोपित डाॅ आरके सिंह मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर के रहने वाले हैं. नियम के अनुसार दूसरे जिले में कुर्की की कार्रवाई से पहले डीएम को सूचना देना होता है. साथ ही वहां के स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई होती है. ऐसे में कुर्की को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का अनुरोध किया गया है. पुलिस की ओर से भेजे गये पत्र में आरोपित डॉ सिंह के खिलाफ कुर्की वारंट का दिया गया है. 

पुलिस की ओर से बताया गया कि मजिस्ट्रेट की तैनाती होते ही पातेपुर स्थित आरोपित के आवास की कुर्की की जाएगी. एएसपी पूर्वी सहरेयार अख्तर ने बताया कि सुनीता की किडनी गायब होने के मामले में मुख्य आरोपित डॉ आरके सिंह के घर की कुर्की को लेकर कोर्ट से आदेश मिल गया है. अब वैशाली के डीएम को पत्र भेजकर नियमानुसार मजिस्ट्रेट की तैनाती करने को कहा गया है. शीघ्र कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. 

आरोपितों ने लिए थे 20 हजार रुपये, गायब हो गयी थी किडनी

करीब 19 महीने पहले तीन सितंबर , 2022 को सुनीता इलाज के लिए बरियारपुर स्थित शुभकांत क्लीनिक गयी थी. यहां डॉक्टर ने सुनीता को देखने के बाद यूट्रस के ऑपरेशन की सलाह दी. 20 हजार रुपये जमा कराने के बाद आरोपितों ने सुनीता का ऑपरेशन किया. इसके बाद सुनीता की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में उसे पटना ले जाया गया. एक निजी क्लिनिक में इलाज के नाम पर सुनीता के परिजन से 40 हजार रुपये और लिये गये. इसके बाद भी कोई सुधार नहीं होता देख सुनीता को पीएमसीएच में एडमिट करा आरोपित वहां से फरार हो गया. 

पीएमसीएच में जांच के दौरान सामने आय मामला

पीएमसीएच में जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सुनीता की दोनों किडनी गायब है. यहां से सुनीता को लेकर उसके परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां भी किडनी गायब होने की रिपोर्ट दी गयी. सुनीता की मां तेतरी देवी के बयान पर हॉस्पिटल संचालक बरियारपुर निवासी डॉ पवन कुमार, सर्जन डॉ आरके सिंह, ओटी सहायक जीतेंद्र कुमार पासवान, डॉ पवन की पत्नी और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. बता दें कि इसी मामले में डॉ पवन कुमार जेल में बंद हैं. ऑपरेशन करने वाले डॉ आरके सिंह के घर की कुर्की की तैयारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version