मिली मंजूरी :
मोतीपुर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों की दखल बढ़ी
बाहरी निवेशकों को बियाडा की सरजमीं भा रही है. नयी उपलब्धि में अब बरियारपुर में हरियाणा की कंपनी अपना राइस प्लांट खोलेगी. 25 करोड़ रुपये खर्च कर दो एकड़ में प्लांट बनाया जायेगा. किसानों को जहां इसका फायदा मिलेगा, वहीं स्थानीय के साथ ही अब उनके लिए ग्लोबल बाजार का भी रास्ता खुलेगा.
स्नैक्स कंपनी को 80 हजार वर्गफुट आवंटित
करीब 300 लोगों को मिलेगा रोजगार
– बरियारपुर
– मेगा फूड पार्क दामोदरपुर
– लेदर पार्क महवल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है