Muzaffarpur News बुखार व कंपकंपी हो तो मलेरिया की जांच कराएं

सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां इलाज कराने आये मरीजों को मलेरिया से बचाव की सलाह दी गयी.

By Vinay Kumar | April 25, 2025 7:14 PM
feature

मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां इलाज कराने आये मरीजों को मलेरिया से बचाव की सलाह दी गयी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि ठंड लगना, कंपकंपी, सिर दर्द, उल्टी या चक्कर आना, तेज बुखार और अधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना मलेरिया के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत मलेरिया की जांच कराएं. जांच व इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि घर में किसी बर्तन या बेकार पड़े गमले, डब्बे या किसी चीज में पानी जमा नहीं होने दें. अगर पानी जमा हुआ हो तो केरोसिन की कुछ बूंद डाल दें. सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का इस्तेमाल करें. मौके पर एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा ने भी विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version