बिहार के इस जिले में मानसून एक्टिव होने के बाद भी नहीं हुई बारिश, अच्छी बारिश का इंतजार

Muzaffarpur Weather: बिहार के मुजफ्फरपुर के लोगों को बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे बिहार में मानसून एक्टिव हो गया है. लोगों को गर्मी में परेशानी हो रही है.

By Paritosh Shahi | June 22, 2025 8:00 PM
an image

Muzaffarpur Weather, वरीय संवाददाता: उत्तर बिहार में मानसून की सक्रियता के बावजूद मुजफ्फरपुर शहर में रविवार को लोगों को घोर निराशा हाथ लगी. दोपहर के 12 बजे के बाद मौसम बदला, काले घने बादल छाए रहने के बावजूद झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए बैठे शहरवासियों को सिर्फ हल्की बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा. कुछ देर की फुहारों के बाद मौसम फिर बदल गया, जिसके कारण उमस अपने चरम पर पहुंच गयी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने 24 जून तक अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन रविवार का दिन शहर के लिए उमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 10.5 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा रही.

कहीं धूल तो कहीं भीगी थी सड़के

शहर में मानसून की असमानता भी साफ देखने को मिली. जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश से सड़कें भीगी नजर आयी, वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में धूल उड़ती रही. हालात यह थे कि अघोरिया बाजार में बारिश हो रही थी तो रामदयालु नगर व अतरदह रोड में सड़कों पर धूल उड़ रही थी. लोग अब भी अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके और मानसून अपनी पूरी सक्रियता के साथ शहर को तरबतर कर सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी

अगले दो दिन बारिश की संभावना

मानसून की बेरुखी के बावजूद, शहरवासियों के लिए उम्मीद की किरण बची है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 और 24 जून को मुजफ्फरपुर में अच्छी बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से शहर में हल्की बूंदाबांदी और उमस भरा मौसम बना हुआ है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version