मौसम विभाग ने 24 जून तक अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन रविवार का दिन शहर के लिए उमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 10.5 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा रही.
कहीं धूल तो कहीं भीगी थी सड़के
शहर में मानसून की असमानता भी साफ देखने को मिली. जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश से सड़कें भीगी नजर आयी, वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में धूल उड़ती रही. हालात यह थे कि अघोरिया बाजार में बारिश हो रही थी तो रामदयालु नगर व अतरदह रोड में सड़कों पर धूल उड़ रही थी. लोग अब भी अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके और मानसून अपनी पूरी सक्रियता के साथ शहर को तरबतर कर सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी
अगले दो दिन बारिश की संभावना
मानसून की बेरुखी के बावजूद, शहरवासियों के लिए उम्मीद की किरण बची है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 और 24 जून को मुजफ्फरपुर में अच्छी बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से शहर में हल्की बूंदाबांदी और उमस भरा मौसम बना हुआ है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार