Muzafffarpur : भाजपा के प्रशिक्षण कार्यशाला में बूथ जीतो चुनाव जीतो का दिया मंत्र

Muzafffarpur : भाजपा के प्रशिक्षण कार्यशाला में बूथ जीतो चुनाव जीतो का दिया मंत्र

By ABHAY KUMAR | July 30, 2025 6:38 PM
an image

प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड के लदौरा बाकरपुर स्थित एक रिसोर्ट में भाजपा का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि “बूथ जीतो, चुनाव जीतो ” पार्टी की जीत की मूल रणनीति है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी सौंपी और कहा कि सशक्त बूथ ही एक सशक्त लोकतंत्र की नींव है. पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संकल्प के साथ कार्य करे कि उसका बूथ सबसे मजबूत और सक्रिय बने. जिला पूर्वी के अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि कार्यशाला में पार्टी की नीतियां आगामी चुनावी रणनीति, सामाजिक मतदाता संवाद जैसे विषयों पर भी चर्चा की. जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के संवाद से अवगत कराया एवं बूथ सशक्तीकरण पर जोर दिया. भाजपा विधानसभा प्रभारी मनोज तिवारी ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण अत्यंत आवश्यक है. मौके पर विधानसभा संयोजक अशोक सिंह, शशि रंजन सिंह, अबोध साह, जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कुन्दन कुमार उर्फ पिंकू, जिला प्रवक्ता नितेश सिंह, प्रमोद चौधरी, अभिषेक कुमार प्रिंस, ई. दीपक सिंह, बैजू राम, आशुतोष कुमार पासवान, राम स्वरूप सहनी, दीपक पासवान, मनोज यादव, शेखर सहनी, सचिन राम, अनल झा, कृष्ण मुरारी, अरविन्द सिंह, अमित कुमार, छोटू दास, विनोद दास, पूर्व मुखिया बैजू साह, डॉ देव कुमार देव, बच्चन पासवान, राजेश सिंह, वीरचंद्र साह, नथुनी सहनी, अरविन्द गुप्ता, रेखा कुमारी, उमेश कुंवर, वशिष्ठ भारती, मुकेश पासवान सहित सभी मंडल के पदाधिकारी, टोली सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version