समस्या होने पर पहले समिति को देंगे सूचना

निर्णय लिया गया कि किसी भी खिलाड़ी, कोच व जिला सचिव को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पहले संबंधित समिति को सूचित करेंगे और एक तय समय का इंतजार करें.

By KUMAR GAURAV | June 28, 2025 7:07 PM
an image

दीपक-3

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार वुशु संघ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक एक होटल के सभागार में हुई.बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह ने इसका नेतृत्व किया. निर्णय लिया गया कि किसी भी खिलाड़ी, कोच व जिला सचिव को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पहले संबंधित समिति को सूचित करेंगे और एक तय समय का इंतजार करें. अगर तय तिथि में जवाब आने से पहले कोई भी खिलाड़ी, कोच या जिला सचिव आगे कार्यवाही करते हैं तो अनुशासनात्मक समिति के द्वारा अनुशासनहीनता के लिए कार्यवाही कर सकती है. इस बैठक में भोजपुर के सचिव व अध्यक्ष को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. लेकिन कोई आया ही नहीं.

संघ की होगी बैठक, तिथि बाद में बतायेंगे

बिहार वुशु संघ के द्वारा पुनः बैठक की तिथि की घोषणा की जायेगी. इसमें उनकी उपस्थिति को अनिवार्य रूप सुनिश्चित करने के लिए पत्र जारी किया जायेगा. जुलाई में होने वाली खेलो इंडिया वीमेंस स्टेट लीग पर चर्चा हुई और पटना वुशु संघ को यह प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके साथ ही वुशु के विकास पर भी गहनता से चर्चा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बी प्रियम ने किया. बैठक में वाइस चेयरमैन डॉ संजय श्रीवास्तव, सीनियर उपाध्यक्ष मुकुटमणि, डॉ बी प्रियम, पी अमरेंद्र, कोषाध्यक्ष पवन साह, महासचिव सुमन मिश्रा, संयुक्त सचिव सुनील, कार्यकारिणी सदस्य सोनू साह, आलोक, प्रियंका, स्पोर्ट्स फिजिशियन रिटायर्ड कर्नल डॉ विवेकानंद उपाध्याय मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version