मुजफ्फरपुर: पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के 8 ठिकानों पर छापेमारी, पिस्तौल और 80 लाख कैश बरामद

Income tax raid घर से करीब 80 लाख रुपये कैश बरामद हुए और करीब 15 करोड़ के सूद-ब्याज के धंधे के कागजात मिले

By RajeshKumar Ojha | May 16, 2024 10:28 PM
an image

Income tax raid मुजफ्फरपुर के पूर्व वार्ड पार्षद विजय कुमार झा और पत्नी वार्ड पार्षद सीमा झा के आठ ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की. पटना की टीम सुबह पांच बजे ही शहर पहुंच गयी. विभाग के संयुक्त निदेशक ललित कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सुबह 5.15 बजे से आठों ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी.

अधिकारियों की टीम रामबाग स्थित आवास, पुरानी बाजार स्थित विवाह भवन, भारत माता चौक स्थित मार्बल दुकान, मालीघाट चौक स्थित वृद्धाश्रम, कोठिया स्थित विवेकानंद स्कूल के अलावा निजी कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी. जांच के क्रम में टीम को कोठिया के स्कूल में छापेमारी के दौरान पांच पिस्तौल मिले. विभाग ने इस मामले में मुशहरी थाना में एफआइआर कराया है. रामबाग स्थित आवास पर अधिकारियों ने घर के सदस्यों का मोबाइल जब्त कर लिया और मुख्य द्वार बंद कर किसी को बाहर जाने और अंदर आने पर रोक लगा दी. सभी सदस्यों के बैंक अकाउंट का ब्योरा लिया.

इस दौरान अधिकारियों ने अलमीरा का ताला खोलने के लिये चाभी मांगी तो घंर के सदस्यों ने चाभी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद ताला तोड़ने वाले मैकेनिक को बुलाया गया. कई अलमीरा का ताला तोड़ने के बाद जांच के क्रम में घर से करीब 80 लाख रुपये कैश बरामद हुए और करीब 15 करोड़ के सूद-ब्याज के धंधे के कागजात मिले. इसके अलावा कई प्रोपर्टी और निवेश के भी कागजात मिले. देर रात तक छापेमारी जारी रही. संयुक्त निदेशक ने बताया कि शुक्रवार को जांच पूरी की जायेगी. उसके बाद ही कैश, बैंक अकाउंट और कागजात का पूरा ब्योरा मिलेगा.

काफी संख्या में तैनात थे पुलिस बल, पसरा रहा सन्नाटा

अहले सुबह आयकर विभाग की छापेमारी से इलाके में सन्नाटा पसर गया. आयकर अधिकारियों के साथ आये पुलिस बल आवास के अंदर और बाहर मौजूद थे. इस दौरान मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. पूर्व वार्ड पार्षद के कार्यालय सहित विवाह भवन में भी जाकर अधिकारियों की टीम ने अलमारी सहित कागजात की जांच की. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने गये अधिकारी अन्य टीमों को कागजात की जानकारी देते रहे. छापेमारी करने आये एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक-एक कागज का मुआयना किया. जमीन के कागजात देख अधिकारी भी दंग रह गये. इस दौरान जमीन के मामले में परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की गयी. छापेमारी की सूचना मिलने पर विजय झा के आवास पर निजी कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा. विजय झा को जानने वाले लोग एक दूसरे से आयकर विभाग की कार्रवाई की जानकारी ले रहे थे.

ये भी पढ़ें…

मधुबनी संसदीय क्षेत्र: बीजेपी के अशोक यादव व आरजेडी के अली अशरफ फातमी एक दूजे को दे रहे टक्कर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version