मुजफ्फरपुर. हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से देशभर में 45 स्थानों और बिहार में तीन स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स में यह कार्यक्रम हुआ. समिति के रंजीत प्रसाद ने कहा कि अधर्म के विरुद्ध संघर्ष करना ही धर्म है. आज गुरुत्त्व की यही अपेक्षा है कि हिन्दू साधना करके आत्मिक बल बढ़ाएं. अधर्म के विरुद्ध सक्रिय हों. यही हमारी गुरु-शिष्य परंपरा का आदर्श है. उसी मार्ग पर चलना ही सच्ची गुरुदक्षिणा है. उन्होंने बताया कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव उत्साह व आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री व्यास पूजा, भक्तराज महाराज के प्रतिमा पूजन व रामराज्य की स्थापना को लेकर सामूहिक नामजप से हुआ. संतों के संदेश का वाचन, कार्यकर्ताओं के अनुभव कथन और लघु चलचित्रों के माध्यम से जनजागृति की गयी. इस अवसर पर विविध आध्यात्मिक, राष्ट्र व धर्म विषयक ग्रंथों का ग्रंथप्रदर्शन, राष्ट्र-धर्म से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें