सवात वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम उज्बेकिस्तान रवाना

Indian team leaves for Uzbekistan

By Vinay Kumar | July 22, 2025 7:16 PM
an image

चार सदस्यीय टीम में मुजफ्फरपुर से दो खिलाड़ी शामिल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सवात वर्ल्ड कप के लिए साेमवार को भारतीय टीम दिल्ली से उजबेकिस्तान के लिए रवाना हुई. ताशकंद में 23 से 28 जूलाई आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में बिहार से चार सदस्यीय टीम भी फ्रेंच बॉक्सिंग में शामिल है. इनके साथ जानेमाने कोच शिहान इं. राहुल श्रीवास्तव भी गये हैं. इनके जाने से सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. भारतीय टीम में मुजफ्फरपुर से प्रियम कर्ण, यश राज, वैशाली से स्वीटी कुमारी, हिमाचल से होमानी और वरूणा वालिया शामिल हैं. टीम मे बतौर पदाधिकारी हरियाणा से नवजोत बरजोत व पंजाब से सोनू रानी भी गये हैं. सभी खिलाड़ियों को सवात् एसोसिएशन द्वारा इंडियन टीम की जर्सी व इंडिया का ब्लेजर दिया गया. रास वर्ल्ड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉली बैग स्पांसर किया गया. शिल्पी सोनम ने तिरंगा देकर खिलाड़ियों को विदा किया. भारत काफी वर्षों बाद सवात् वर्ल्ड कप में भाग ले रहा है. इससे पहले भी भारतीय टीम 2019 मे बुलगारिया में आयोजित सीनियर वर्ल्ड सवात् चैंपियनशिप में उतरा था, लेकिन उस समय भारत को हार का सामना करना पड़ा था. सभी खिलाड़ियों व कोच को राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह विंजरावत, अध्यक्ष हंशराज नामसौत, सचिव परमजीत कौर, राज्य सवत् संघ बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेलमंत्री श्री शिवचंद्र राम, अध्यक्ष रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सूरज पंडित, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम ने बधाई दी है. फोटो – दीपक – 9

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version