मोबाइल चोरी का चार्जशीट करने आये दारोगा जी की कोर्ट से गायब हो गयी बाइक

Inspector's bike went missing from the court

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:58 PM
feature

: रामपुर हरि थाने में तैनात है पीड़ित दारोगा : नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी : सीसीटीवी में बाइक चोर की तस्वीर हुई कैद संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोर्ट में चोरी की मोबाइल बरामदगी के केस का डायरी जमा करने आये रामपुर हरि थाने के दारोगा रविंद्र कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी है. वह न्यायालय परिसर में शौचालय गेट के पास अपनी बाइक खड़ी करके केस डायरी का फोटो स्टेट करवाने के लिए चले गए. जब वापस लौटे तो उनकी बीआर 01 डीपी 2075 नंबर की होंडा साइन बाइक गायब मिली. यह बाइक उनके पुत्र रोहन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. मामले को लेकर पीड़ित दारोगा ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाइक चोरी करके कोर्ट परिसर से ले जाते हुए चोरी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस बाइक चोर को चिह्नित करने में जुट गयी है. जानकारी हो कि कचहरी परिसर में आये दिन बाइक चोरी की वारदात होती रहती है. आये दिन अधिवक्ता व आम आदमी की बाइक चोरी होने की सूचना मिलती रहती है. लेकिन, चोर अब दारोगा की बाइक को भी नहीं छोड़ रहा है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा रवींद्र कुमार सिंह ने बताया है कि वह बीते 13 जनवरी को चोरी की मोबाइल बरामदगी के केस की डायरी कोर्ट में जमा करने आया था. शौचालय गेट के पास बाइक खड़ी करके डायरी का फोटो स्टेट कराने चला गया. वापस लौटा तो उनकी बाइक गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में शातिर बड़े मजे से बाइक चोरी करके बाहर जाते हुए दिख रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version